Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़‘संस्कृति रिदिम 20-20’: अनामिका, राजीव ने गीतों से, शालिनी, अंजली ने नृत्य...

‘संस्कृति रिदिम 20-20’: अनामिका, राजीव ने गीतों से, शालिनी, अंजली ने नृत्य से धूम मचाई


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले फ्रेशर्स के स्वागत और फ्रेशर्स के द्वारा प्रस्तुत की जा रही कार्यक्रमों श्रंखला से तीसरे दिन भी कैंपस में खूब धमाल मचा। ‘संस्कृति रिदिम 20-20’ के बैनर तले फ्रेशर्स ने अपने गीतों, नृत्यों और प्रतियोगिताओं से शिक्षकों का दिल जीत लिया। इन प्रस्तुतियों का आयोजन विभागवार हो रहा है। हर दिन किसी एक विभाग में प्रवेश लेने वाले बच्चे अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर रहे हैं।


स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं में अनामिका पांडे गायन, पेंटिंग, स्कैचिंग में, निमिषा ने गायन में, ऋषभ ने राधा-कृष्ण की लीलाओं के प्रस्तुतिकरण में, हेमंत ने नृत्य में, शालिनी ने नृत्य में शिव तांडव के माध्यम से अपनी विशेष छाप छोड़ी। आज के कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डा. दुर्गेश, डा. सोनू शर्मा, डा.प्रीति अग्रवाल थे। स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज की डीन डा. पल्लवी श्रीवास्तव डीन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रमों के आयोजन में डा. कीर्ति शर्मा, डा. प्रेक्षा, डा.जगदीश, डा. रश्मि का विशेष योगदान रहा।


वहीं संस्कृति स्कूल आफ फार्मेसी के प्रथम वर्ष के छात्रों में निर्णायक मंडल ने नारायन मोहन को ओवर आल विनर, राजीव कोहली को गायन, मारिस को नृत्य, सुल्तान को बैलून और ताश के पत्तों से पिरामिड बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम, अंजली को नृत्य में प्रथम घोषित किया। निर्णायक मंडल में डा. अमरिंदर, डा. केके शर्मा, डा.सबीना शामिल थीं। संस्कृति स्कूल आफ फार्मेसी के डीन डा. विशाल ने इस मौके पर विद्यार्थियों से समस्त फैकल्टी का परिचय कराया। उऩ्होने कहा यद्दपि आप लोग आनलाइन कक्षाओं के दौरान अपने शिक्षकों से लगातार पढ़ रहे हैं, लेकिन आज सवसे पहली बार रूबरू मुलाकात हो रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृति विवि की सोच के अनुरूप सबका सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप सब मन लगाकर पढ़ेंगे तो शिक्षक भी आपको पढ़ाने में पूरी रुचि लेंगे।


संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग के डीन सुरेश कासवान ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा आज आपका दिन इंजोय करने का है, पूरा इंजाय करिए। संस्कृति विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने विद्यार्थियों को सभी आवश्यक फार्मों, जानकारियों, दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया और अगाह किया कि अपने ये सारे कार्य गंभीरता से करा लें ताकि बाद में किसी भी छात्र को दिक्कत न आए। उन्होंने फैकल्टी से भी अनुरोध किया कि इस कार्य में विद्यार्थियों की पूरी मदद करें। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रेक्षा व रिंका जुनेजा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments