Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हैकर्स से रहें सावधान, देश के 70 लाख डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डेटा...

हैकर्स से रहें सावधान, देश के 70 लाख डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डेटा हुआ लीक

नई दिल्ली। देश के 70 लाख भारतीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हो गया है। यह दावा इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर रजाहरिया ने किया है। उनके मुताबिक, लीक हुई डीटेल्स का साइज 2 जीबी है और इसमें यूजर्स का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, सालाना इनकम और कंपनी का नाम तक शामिल है। लीक डेटा में यह तक बताया गया है कि अकाउंट किस तरह का है और इस पर मोबाइल अलर्ट चालू हैं या नहीं।

इस तरह शिकार बना सकते हैं हैकर्स

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार राजशेखर ने बताया कि डार्क वेब पर लीक हुआ डेटा साल 2010 से 2019 तक का है, जो हैकर्स के लिए काफी काम का हो सकता है। हैकर्स लीक हुई पर्सनल डीटेल्स का इस्तेमाल करके यूजर्स को फिशिंग या किसी दूसरे तरीके से लोगों को शिकार बना सकते हैं। हालांकि इस डेटा में डेबिट/क्रेडिट कार्ड के नंबर लीक नहीं हुए। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हो सकता है यह डेटा थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से आया हो, जिसे बैंक ने डेबिट/क्रेडिट कार्ड बेचने का कॉन्ट्रैक्ट दिया होगा।

5 लाख ग्राहकों का पैन नंबर भी लीक

लीक हुए डेटा में न सिर्फ के्रडिट, डेविट कार्ड का डाटा है बल्कि करीब 5 लाख ग्राहकों का पैन नंबर भी शामिल है। अब सवाल यह उठता है कि 70 लाख यूजर्स का डेटा सही भी है या नहीं। सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने कुछ यूजर्स का डेटा क्रॉस-चेक भी किया, जिसमें अधिकतर जानकारी सही लिखी हुई थी।
इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर ने बताया कि उन्हें लगता है कि किसी ने इस डेटा/लिंक को डार्क वेब पर बेच दिया और बाद में यह सार्वजनिक हो गया। फाइनेंशियल डेटा इंटरनेट पर सबसे महंगा डेटा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments