Tuesday, April 22, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 11 दिसम्बर 2020, शुक्रवार

आज का पञ्चांग: 11 दिसम्बर 2020, शुक्रवार

आज शुक्रवार को मार्गशीर्ष बदी एकादशी 10:06 तक पश्चात् द्वादशी 31:01 तक , उत्पन्ना एकादशी व्रत ( वैष्णव / साधु – संन्यासी आदि ), वैतरणी व्रत , द्वादशी तिथि का क्षय, मूल द्वादशी , भागवत एकादशी , आलन्दी यात्रा, मुक्तावली (जैन ) ,श्री ओशो रजनीश जन्मोत्सव , श्री प्रणब मुखर्जी जन्म दिवस, अभिनेता दीलीप कुमार जन्म दिवस, सितार वादक श्री रविशंकर स्मृति दिवस , श्री विश्वनाथन आनन्द जन्म दिवस , अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस व विश्व बाल कोष दिवस (यूनिसेफ स्थापना दिवस)।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- मार्गशीर्ष
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- एकादशी-10:06 तक
  • पश्चात- द्वादशी-31:01 तक
  • नक्षत्र- चित्रा-08:48 तक
  • पश्चात- स्वाति
  • करण- बालव-10:06 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- शोभन-15:50 तक
  • पश्चात- अतिगण्ड
  • सूर्योदय- 07:04
  • सूर्यास्त- 17:25
  • चन्द्रोदय- 28:08
  • चन्द्रराशि- तुला-दिनरात
  • सूर्यायण- दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:53 से 12:35
  • राहुकाल- 10:56 से 12:14
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को मार्गशीर्ष बदी त्रयोदशी 27:55 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , शनि प्रदोष व्रत (पुत्रार्थियों को यह व्रत अवश्य करना चाहिए ) , विघ्नकारक भद्रा 27:53 से , संत ज्ञानेश्वर समाधि / पुण्य दिवस ( मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी ) , श्री रजनीकांत जन्म दिवस , क्रिकेटर श्री युवराज सिंह जन्म दिवस , श्री रामानंद सागर पुण्य दिवस , श्री मैथलीशरण गुप्त स्मृति दिवस , श्री जयदेवप्पा हलप्पा पटेल स्मृति दिवस , श्री नित्यानंद स्वामी स्मृति दिवस , बलिदान / स्वदेशी-दिवस : बाबू गेनू का बलिदान : स्वदेशी दिवस ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments