Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मस्वर्णकार की दुकान में चोरी करने वाले दो किशोर सहित तीन गिरफ्तार,...

स्वर्णकार की दुकान में चोरी करने वाले दो किशोर सहित तीन गिरफ्तार, गहने बरामद


गोवर्धन पुलिस ने एक स्वर्णकार की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। दुकान के गेट की जाली तोड़ कर चोरी करने वाले गेंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।


आपको बता दें कि सात दिसंबर को प्रोहित पायसा निवासी स्वर्णकार पवन सोनी पुत्र गिरधारी लाल सोनी की पुरानी अनाज मंडी के समाने ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गया था। इस घटना की रिपोर्ट पवन सोनी ने गोवर्धन थाने में दर्ज कराई थी।

एसपी ग्रामीण श्रीश्चन्द्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि स्वर्णकार की दुकान में चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग है। चोरी का आरोपी राजेन्द्र पुत्र जमनादास कोरी निवासी टंकी वाली गली दसविशा गोवर्धन के साथ दो किशोरों से चोरी का माल भी बरामद किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments