Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़पैसेंजर ट्रेनें अब हो जाएंगी एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे ने बनाया नया शेड्यूल

पैसेंजर ट्रेनें अब हो जाएंगी एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे ने बनाया नया शेड्यूल


वाराणसी। रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी कई पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने जा रहा है। पहले चरण में वाराणसी से गोरखपुर के लिए चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा। इसके बाद वर्तमान में कैंट रेलवे स्टेशन से चल रहीं दो जोड़ी ट्रेनों को भी यहां से चलाने का प्रस्ताव है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने दी।

वाराणसी सिटी से गोरखपुर के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही थीं। लॉकडाउन के बाद से इनका संचालन बंद है। गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर (55119/55120 और 55149/55150) पैसेंजर ट्रेनें सारनाथ, कादीपुर, रजवारी, औड़िहार जं., माहपुर, सादात, हमरपुर, जखनिया, दुल्लहपुर, नैकडीह, पिपरी डीह, पनियरा, मऊ, इंदारा, चकरा रोड, किरिहड़ापुर, र्गोंबदपुर डुगली, बेल्थरा रोड, तुर्तीपार, लार रोड, सलेमपुर, पीकल, भटनी, नुनखर, अहिल्यापुर, देवरिया, बैतालपुर, गौरी बाजार, चौरीचौरा, सरदारनगर, कुसुम्ही, गोरखपुर कैंट होकर गोरखपुर जंक्शन तक जाती हैं।

एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाये जाने के बाद कुछ हॉल्ट की कटौती की जा सकती है। महाप्रबंधक ने रेलवे के निजीकरण का खंडन किया। इसके बाद वह औड़िहार रूट पर निरीक्षण के लिए निकल गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments