Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बचत और निवेश की जानकारी होना सभी के लिए जरूरी

बचत और निवेश की जानकारी होना सभी के लिए जरूरी

राजीव एकेडमी में शेयर बाजार और सेबी पर हुआ व्याख्यान



मथुरा। राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में मंगलवार को शेयर बाजार, स्टाक एक्सचेंज तथा सेबी पर आनलाइन व्याख्यान हुआ। सिक्योरिटी एण्ड एक्सचेंज बोर्ड आफ इण्डिया (सेबी) के अधिकारी शमसेर सिंह ने राजीव एकेडमी के एमबीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं से कहा कि आज के समय में बचत और निवेश कैसे करें, इसकी जानकारी होना नितांत आवश्यक है।

श्री सिंह ने कहा कि शेयर बाजार किसी सूचीबद्ध कम्पनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है। भारत में बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) दो प्रमुख शेयर बाजार हैं। इन बाजारों में लिस्टेड कम्पनियों के माध्यम से शेयर बेचे और खरीदे जाते हैं। इन बाजारों में बांड म्युचुअल फण्ड और डेरेवेटिव का भी व्यापार होता है। ये कार्य ब्रोकर (दलालों) के माध्यम से होता है। दलाल अपना कमीशन लेते हैं। श्री सिंह ने बताया कि सूचीबद्ध कम्पनियों के शेयरों का मूल्य उनकी लाभ कमाने की क्षमता के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है।

उन्होंने बताया कि शेयर बाजार का नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के हाथ में होता है। प्रत्येक तिमाही या छमाही या सालाना आधार पर कम्पनियां मुनाफा कमाने पर हिस्सेदारों को लाभांश देती हैं। इन सब गतिविधियों की जानकारी आनलाइन भी की जा सकती है। शमशेर सिंह ने बताया कि शेयरों में उतार-चढ़ाव आता रहता है, इसका कारण कम्पनी के कामकाज आर्डर मिलने या छिन जाने, नतीजे बेहतर रहने, मुनाफा बढ़ने घटने जैसी बातें हैं। ऐसी स्थितियों में रोज कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है और उसी से उस कम्पनी का मूल्यांकन होता है।

श्री सिंह ने कहा कि यदि कोई कम्पनी सेबी की शर्तों का पालन नहीं करती तो उसे डीलिस्ट कर दिया जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शेयर बाजार में निवेश की जानकारी देते हुए कहा कि साइट से स्वयं लाग-इन करके या आर्डर करके कम्पनी के शेयर खरीद सकते हैं जोकि बाद में आपके द्वारा खोले गए डी-मैट अकाउण्ट में ट्रांसफर होंगे। आप जब चाहें उसे किसी भी कार्य दिवस में ब्रोकर के माध्यम से बेच सकते हैं।

आर.के. एजूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अगव्राल ने कहा कि आज एम.बी.ए. पास विद्यार्थियों के लिए स्टाक मार्केट में करिअर बनाने के पर्याप्त विकल्प हैं। इसके लिए वे निवेशक या सर्विस के माध्यम से जुड़ सकते हैं। संस्थान के निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना ने वक्ता शमसेर सिंह का आभार मानते हुए कहा कि यह व्याख्यान छात्र-छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments