मथुरा। श्रीकृष्ण जन्म स्थान के पूर्ण स्वामित्व को लेकर एक के बाद एक याचिका मथुरा न्यायालय में की जा रही है। मंगलवार को लखनऊ के एक अधिवक्ता ने मथुरा में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में अपने को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और इस मामले में पहले से की गई याचिकाओं में उन्हें भी पक्षकार बनने की अपील की है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पूर्ण स्वामित्व को लेकर मंगलवार 15 दिसंबर 2020 को भी एक और याचिका दायर की गई है। करीब 27 सौ पेज की इस याचिका पर करीब 1 घंटे सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में बहस हुई। जिसमें न्यायालय ने बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में लखनऊ निवासी मनीष यादव ने यह याचिका की है। जिसमें अपने आप को अधिवक्ता ने भगवान श्री कृष्ण का वंशज बताते हुए न्यायालय से श्री कृष्ण जन्मभूमि में बने अतिक्रमण को हटाने की अपील की है। इस याचिका में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड शाही मस्जिद ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट और श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान को पार्टी बनाया है।
याचिकाकर्ता मनीष यादव के अधिवक्ता पंकज जोशी ने बताया कि उनके द्वारा याचिका में श्री कृष्ण जन्मस्थान में अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है, साथ ही न्यायालय में बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।