Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़नई संसद भवन के निर्माण को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही सरकार...

नई संसद भवन के निर्माण को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही सरकार पर हमलावर


नई दिल्ली। नई संसद भवन को लेकर जहां विपक्षी दल भाजपा को अपना निशाना बना रहे हैं। वहीं अब भाजपा के ही राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर हमलावर हो गए हंैं। आपको बता दें नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए टाटा का चुनाव करना शायद सुब्रमण्यम स्वामी को रास नहीं आया जिसके चलते उन्होंने अपनी ही भाजपा सरकार पर निशाना साध दिया और इसकी तुलना चर्चित रहे 2 स्पेक्ट्रम घोटाले से कर दी है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा “क्या किसी को पता है कि टाटा को नए संसद परिसर के निर्माण के लिए कैसे चुना गया था? क्या इसके लिए बोली लगी थी या 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की तरह जो पहले आया उसे ही दे दिया गया?” अब सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं।

स्वामी की इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा “स्वामी जी आप कुछ भी कर लीजिये, लेकिन कभी वित्त मंत्री नहीं बन पाएंगे।” वही दूसरे यूजर ने लिखा “अगर आप को इतनी दिक्कत है तो बीजेपी छोड़ क्यों नहीं देते, पीएम आप से ज्यादा समझदार हैं।”

दरअसल नई संसद के निर्माण को लेकर सिर्फ सुब्रमण्यम स्वामी ही नहीं बल्कि साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हसन ने भी नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर सवाल उठाए हैं।

कमल हसन ने ट्विटर पर लिखा था कि “जब चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोगों की मौत हुई थी, उस समय शासकों ने कहा था कि यह लोगों की रक्षा के लिए है। अब कोरोना महामारी के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अपना जीवन खो रहे हैं, तो किसकी रक्षा के लिए आप 1000 करोड़ रुपये की संसद का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments