राघव शर्मा की रिपोर्ट
बरसाना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति तेजप्रताप यादव ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा सरकार के ग्रीम प्रोजेक्ट को योगी सरकार गड्ढे में दबाना चाहती है। उन्होंने यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की गति पर प्रश्नचिह्न लगाया।
तेज प्रताप यादव बुधवार को बरसाना में सुप्रसिद्ध राधारानी मंदिर में दर्शन करने आए थे। उन्होंने मंदिर में अपने पिता एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ्य होने की कामना की। यहां उन्होंने अपने मित्र पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा के साथ पूजा अर्चना की। मंगलवार शाम को मन्दिर दर्शन कर लौटते ही उनकी नजर मन्दिर के समीप करीब एक वर्ष पूर्व रोपवे के लिए खोदे गए गड्ढे को देखकर सरकार की विकास करने की गति पर सवाल उठाये।
विदित रहे श्रद्दालओं को बरसाना के ब्रह्मंचल पर्वत स्थित श्रीराधारानी मन्दिर के लिए तकरीबन 600 फीट की ऊंचाई पर सीढियां चढ़कर के श्रीजी के दर्शन करने जाना पड़ता है। सीढियां चढ़ने में असमर्थ बहुत से श्रद्दालु श्रीजी के दर्शनों से वंचित रह जाते है। अखिलेश सरकार ने श्रद्धालुओं की इस गम्भीर समस्या को ध्यान में रखते हुए करीब 20 करोड़ की लागत से 200 मीटर लम्बे एवम 187 मीटर ऊंचे रोपवे को मंजूरी देकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शामिल किया था।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में ही 23 दिसम्बर 2016 को किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर रोप वे का शिलान्यास किया था। परन्तु चार साल बीत जाने के बाद भी योगी सरकार उड़नखटोला को अमलीजामा नही पहना पायी। वहीं श्रद्धालु रोप वे के शुरु होने का पिछले एक वर्ष से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं।