अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। राधानिवास क्षेत्र स्थित हैजा अस्पताल का चौकीदार पिछले दो दिनों से लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन सुराग न लग पाने पर कोतवाली में तहरीर दी है। हैजा अस्पताल में चौकीदार के पद पर कार्यरत अमर चौधरी के पुत्र मयंक चौधरी ने बताया कि उसके पिता अमर चौधरी निवासी प्रोफेसर कालोनी रोजाना की तरह ड्यूटी के लिए 15 दिसंबर की शाम को घर से अस्पताल के लिए आए थे। अगले दिन सुबह वह वापस घर नहीं पहुंचे। सुबह घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता होने लगी।
मयंक चौधरी उसके दूसरे दिन पिताके बारे में जानकारी करने के लिए अस्पताल आया तो पता चला कि वह अस्पताल से सुबह करीब साढ़े आठ बजे ही घर के लिए निकल गए थे। अस्पताल के अन्य कर्मचारियों की ये बात सुन सभी हैरान रह गए और उसे तलाश करने लगे। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अमर चौधरी का पता न लगने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।