नई दिल्ली। देशभर में ऑनलाइन ठगी के बढते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने फर्जी वेबसाइट की लिस्ट जारी की है। यदि आप भी इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो आपका बैंक अकाउंट साफ हो सकता है और सभी निजी जानकारी भी चोरी हो सकती हैं।
पीआईपी ने जारी की 6 वेबसाइट की लिस्ट
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से इस बार 6 वेबसाइट की लिस्ट जारी की गई है, जिससे सभी यूजर्स को दूर रहने की सलाह दी गई है। अगर आप इन वेबसाइट के लिंक को टच करते हैं या फिर इन पर विजिट करते हैं तो आपकी जीवन भर की कमाई गायब हो सकती है।
आपको बता दें इनमें फ्री स्कॉलरशिप से लेकर फ्री लैपटॉप तक देने के दावे करने वाली साइट्स शामिल हैं। यूजर्स इन सभी से सावधान रहें-
- http://centralexcisegov.in/aboutus.php
- https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com/
- https://kusmyojna.in/landing/
- https://www.kvms.org.in/
- https://www.sajks.com/about-us.php
- https://register-form-free-tablet.blogspot.com/
क्या करता है पीआईबी?
आपको बता दें भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) भ्रामक खबरों के खिलाफ एक्शन लेता है और आम जनता को सतर्क करता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज की भी सच्चाई की जांच करता है।