फिरोजाबाद। सिपाही ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात था। सिपाही द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है। पीएसी में सिपाही के पद पर मुनीश कुमार पुत्र राजेन्द्र, गांव मिलिक, जसराना का निवासी है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक 43 पीएसी बटालियन एटा में तैनात था। बुधवार रात एटा से घर आया था। हाल में वह शिकोहाबाद में रह रहा था। बताया गया है कि गुरुवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गया। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। मुनीश सात माह से शिकोहाबाद की द्वारिका कॉलोनी में बच्चों के साथ रह रहा था। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।