Saturday, April 5, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़होमगार्ड गो तस्करों की गाड़ियों को नाकों से कराता था पास, तीन...

होमगार्ड गो तस्करों की गाड़ियों को नाकों से कराता था पास, तीन गिरफ्तार

कोसीकलां। पुलिस ने गोकशी के लिए गौवंश की तस्करी कर ले जा रह एक होमगार्ड सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच बैलों को मुक्त कराया और तस्करी में प्रयोग की जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।


यूपी के सीएम योगी द्वारा गोवंश की रक्षा के लिए लाख प्रयास के बावजूद बृज क्षेत्र में गोतस्करी जारी है। गुरुवार देर रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गोकशी के लिए 5 बेलों को दो मैक्स पिकअप गाड़ी में गो तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर की। इस दौरान गौ तस्करो ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर पथराव कर दिया । वाबजूद इसके पुलिस ने दोनों मेक्सपिकप गाड़ियों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों में भरे हुए 5 बेलों को मुक्त कराकर स्थानीय गौशाला भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गौ तस्करो में मथुरा ट्रैफिक पुलिस का एक होमगार्ड गुलवीर पुत्र उदयवीर निवासी यमुनापार भी शामिल था जो कि वर्दी का सहारा लेकर गौ तस्करों का साथ देते हुए गायों को कटान के लिए भेजा करता था। होमगार्ड गुलवीर के साथ पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र मोहन निवासी राया, मुकेश पुत्र मुनीम निवासी बाजना, सूरज पुत्र मानपाल निवासी बाजना को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात श्रीश्चन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार सभी गो तस्करों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस इन लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments