Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़हरिद्वार कुंभ 2021: खालसा के लिए आवंटित होने लगी जमीन, किन्नर अखाड़े...

हरिद्वार कुंभ 2021: खालसा के लिए आवंटित होने लगी जमीन, किन्नर अखाड़े का भी लगेगा खालसा

हरिद्वार। हरिद्वार में आगामी वर्ष में लगने वाले कुंभ 2021 की तैयारियां उत्तराखण्ड सरकार और अखाड़ा परिषद द्वारा जोरों से की जाने लगी हैं। वहीं अखाड़ा परिषद के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अखाड़ों को खालसा लगाने के लिए जमीन आवंटित की जा रही है। इस बार के हरिद्वार कुंभ में किन्नर अखाड़ा भी अपना खालसा लगाने के लिए जमीन देने के साथ ही अन्य अखाड़ों की तरह उन्हें भी मेला में सम्मानित स्थान दिए जाने की मांग की है।


शुक्रवार को हरिद्वार कुुंभ मेला की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक में सीडीओ विनीत तोमर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह एवं उप मेलाधिकारी ने संत महंतों से मेला को भव्य बनाने के लिए आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। जिससे कि कुंभ में मेला में संत महंत और विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुआें को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।


वहीं किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मेलाधिकारी दीपक रावत को कुम्भ 2021 हेतु भूमि आवंटित किये जाने व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान,जूना अखाड़ा के श्री महंत व संरक्षक तथा अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरीगिरी व किन्नर अखाड़े के विभिन्न प्रांतों के मंडलेश्वर ,महंत मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments