Friday, April 4, 2025
Homeजुर्मआगरा में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ गोलियों से...

आगरा में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ गोलियों से दहला इलाका

आगरा। ताजनगरी आगरा में बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। थाना सदर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक तहसील में रजिस्ट्री का काम करने वाले और प्रॉपर्टी डीलर हरीश पचौरी किसी काम से घर से बाहर आए थे। तभी राजेश्वर मंदिर के समीप बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके सिर में गोली मार दी। सूचना पाकर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि एक युवकी की हत्या की सूचना मिली थी। फौरन मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी। उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि एसओजी समेत 5 पुलिस की टीमों को लगाया गया है। एसपी सिटी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।


आपको बता दें कि इससे पूर्व 15 दिसंबर सदर क्षेत्र में ही दिनदहाड़े इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में 57 लाख रुपये का डाका पड़ा था। अब प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से शहर में हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments