Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में जल्द आने वाली है कोरोना वैक्सीन,सीएम ने अफसरों को दिए...

यूपी में जल्द आने वाली है कोरोना वैक्सीन,सीएम ने अफसरों को दिए ये 10 निर्देश

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से निजात पाने के लिए जनवरी के आखिर में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) शुरु होने की संभावना है। टीकाकरण से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें कोरोना से बचाव के लि वैक्सीन के सुरक्षित फूलप्रूफ स्टोरेज के साथ टीकाकरण से आवश्यक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण से पहले सीएम ने इन 10 बिन्दुओं को लेकर अफसरों को निर्देश दिए। जानिए 10 इंतजामात-

  • कोरोना वैक्सीन की सुरक्षित स्टोरेज तथा कोल्ड चेन के सम्बन्ध में फूलप्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश।
  • कोविड-19 वैक्सीन के स्टोरेज सेन्टर में सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।
  • कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को ध्यान में रखते हुए बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था की जाए।
  • कोरोना वैक्सीन सेन्टर में वैक्सीन लगने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति के लिए कुछ समय रुकने की व्यवस्था की जाए।
  • वैक्सीन सेन्टर पर सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम सुनिश्चित किये जायें।
  • प्रदेश में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार सम्पन्न किया जा सके, इसके लिए आवश्यक है कि पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर्स की उपलब्धता रहे,जनपद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ वैक्सीनेटर्स को तैयार करने का कार्य पूरी तेजी से संचालित किया जाये।
  • प्रदेश में 2.5 लाख लीटर वैक्सीन की भण्डारण क्षमता तैयार की जाए।
  • एक वैक्सीनेशन टीम द्वारा प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
  • कोरोना वैक्सीन की मानकों के अनुरूप स्टोरेज के लिए आईसलैण्ड रेफ्रिजरेटर तथा डीपफ्रीजर भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
  • वैक्सीनेशन कार्य के लिए अब तक 4.5 करोड़ सिरिंज का आवंटन।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments