Saturday, April 5, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद, दाल के बोरों में...

करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद, दाल के बोरों में दवाइयों की होती थी सप्लाई


आगरा। आगरा के कमलानगर इलाके में पुलिस और ड्रग विभाग ने रविवार को एक घर में छापामार कार्रवाई की है। बड़े पैमाने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की दवाइयों का जखीरा बरामद होने से हड़कंप मच गया। जब्त की गई दवाइयों की कीमत 3.5 करोड़ बताई जा रही है। इन प्रतिबंधित दवाइयों को दाल के बोरों में छिपाकर रखा जाता था।


दवाइयों के इस रैकेट के मामले में पंकज गुप्ता का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पंकज गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय दवाइयों का तस्कर है। छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ड्रग विभाग ने सभी दवाइयों को अपने कब्जे में ले लिया है. टीम जांच पड़ताल शुरु कर दी है। ड्रग डिपार्टमेंट को लोहिया नगर में प्रतिबंधित दवा को एक गोदाम में रखने की जानकारी मिली थी।

छापामार कार्रवाई में करीब साढ़े 3 करोड़ की प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा टीम को मिला। ड्रग माफिया पंकज गुप्ता मौके से भाग गया। ड्रग इस्पेक्टर के साथ एसपी सिटी और थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments