लखनऊ। ललितपुर की एक गोशाला में एक दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। जिसमें प्रियंका ने आरोप लगाया कि चारा-पानी न मिलने की वजह से गोवंशों की मौत हुई है। उन्होंने पूछा कि इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है? साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘गोधन न्याय योजना’ से नसीहत लेने को भी कहा है।
प्रियंका गांधी ने लिखा कि ललितपुर के सौजना से आई गौमाता के शवों की तस्वीरों को देखकर मन विचलित हो गया है। अभी ये विवरण नहीं मिले हैं कि इन गायों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि चारा-पानी न मिलने की वजह से ही मौतें हुई हैं। देखकर लगता है कि कई दिनों की भूख और प्यास से धीरे-धीरे हुई पीड़ादायक मौतें हैं।
प्रियंका गांधी ने पत्र में आगे कहा कि सत्ता में आने के समय आपने गौ-वंश की रक्षा और गौशालाएं बनवाने की बात की थी लेकिन वास्तविकता यही है कि इस संदर्भ में आपकी घोषणाओं के बावजूद सरकार के प्रयास पूरी तरह से विफल रहे हैं। भ्रष्ट अफसर और गौशाला संचालक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पूरे प्रदेश में हर दिन न जाने कितनी गायों भूखी प्यासी मर रही हैं।
कांग्रेस महासचिव ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में इस मामले को ‘गोधन न्याय योजना’ लागूकर बहुत अच्छी तरह से सुलझाया है। उन्होंने कहा कि शायद उनसे यूपी सरकार प्रेरणा ले सकती है और गाय के प्रति हम सब अपनी सेवा भावना को कायम रख सकते हैं।
ललितपुर गोवंश मौत मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। डीएम ने रविवार को तीन कर्मचारियों को निलंबित करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर, गोवंशों की मौत के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने गोशाला के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि शनिवार को एक दर्जन से अधिक गोवंशों के शवों के ढेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।