अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। केन्द्र सरकार द्वारा तीर्थनगरी वृंदावन में स्वच्छता मिशन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस मिशन को पलीता लगा रहे हैं। नाले, नाली और सड़क के अलावा सीवर की भी सफाई निर्धारित समय पर नहंीं की जा रही है। यही कारण है कि सीवर का पानी मार्गों पर बह रहा है। इतना ही नहीं कई वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर निगम मानक के अनुरुप कूड़ा प्रबंधन नहीं है।
नगर निगम में शामिल हुए कैलाश नगर, मारुति नगर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर सीवर लाइन चोक हो जाने के कारण सीवर का पानी सड़कों पर उफान मार रहा है, जिसके चलते वहाँ से होकर गुजरने वाले लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मार्ग पर जमा गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं।
स्थानीय व्यक्ति गोपाल, हरिनारायण ने बताया कि तकरीबन एक सप्ताह से क्षेत्र में सीवर का पानी सड़क पर भरा हुआ है,जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम अधिकारियों से की जा चुकी है,लेकिन निगम अधिकारी ग्राम सभा से निगम में सम्मलित हुए क्षेत्र की कागजी कार्यवाही पूरी न होने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे है,जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को मजबूर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जबकि उक्त मार्ग से प्रतिदिन हजारों की तादात में लोगों का आना जाना लगा रहता है