Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़छात्र गणित से डरें नहीं बल्कि अपना कौशल बढ़ाएं- डा. नीता अवस्थी

छात्र गणित से डरें नहीं बल्कि अपना कौशल बढ़ाएं- डा. नीता अवस्थी


महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को किया याद, प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत


मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में राष्ट्रीय गणित दिवस पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद किया गया। इस मौके पर संस्थान की निदेशक डा. नीता अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को गणित से डरने की बजाय उसके प्रति अपना कौशल बढ़ाने की नसीहत दी। इस अवसर पर बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को गणित प्रश्नोत्तरी, सूडोको तथा गणित पर वार्ता आदि कार्यक्रम कराये गये तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


संस्थान की निदेशक डा. नीता अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन हीरे की तरह चमके। इस गणितज्ञ का जन्म 22 दिसम्बर, 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उनके परिवार का गणित विषय से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं था। उनके पिता श्रीनिवास आयंगर एक कपड़ा व्यापारी के यहां मुनीम का काम करते थे। बेहद साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद रामानुजन अद्वितीय प्रतिभा, तर्कशक्ति और सृजनात्मकता के गुणों से सम्पन्न थे।


डा. अवस्थी ने बताया कि रामानुजन बचपन से ही कुशाग्रबुद्धि बालक थे और मद्रास यूनिवर्सिटी से सन् 1903 में उन्होंने दसवीं की परीक्षा कई पुरस्कारों के साथ पास की। इसी साल उन्होंने क्यूब और बायक्वाडरेटिक इक्वेशन को हल करने का सूत्र खोज निकाला। वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय गणित के जटिल सवालों को हल करने में ही बिताते थे। समय के साथ-साथ रामानुजन का गणित के प्रति रुझान बढ़ता ही गया फलस्वरूप 12वीं की परीक्षा में वह गणित को छोड़कर अन्य सभी विषयों में फेल हो गए। बाद में मद्रास के एक कालेज में दाखिला लिया, मगर यहां भी गणित को छोड़कर बाकी विषयों में रामानुजम की उपलब्धि निराशाजनक ही रही।


जी.एल. बजाज संस्थान में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद करने के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए गणित से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। सूडोको में रश्मि सोनी, विशाल चौधरी, आदित्य सिंह जादौन तथा अखिलेश कुमार विजयी रहे। गणित प्रश्नोत्तरी में आयुष चौबे, रश्मि सोनी, सूरज सिंह, धीरज सारस्वत विजयी रहे। स्किट में विवेक पाल, आयुष गुप्ता, कैलाश कुम्बले, उज्ज्वल कुमार, शुभम वर्मा, पंकज शर्मा, आयुष चौबे, आकाश कुमार, रिशी वर्मा, उज्ज्वल यादव तथा क्षितिज दुबे ने सहभागिता की। बिंगो चैम्पियनशिप में उज्ज्वल गौतम, पार्थ कुमार शर्मा, दीपक गौतम, धीरज सारस्वत विजयी रहे। क्षितिज दुबे, विशाल चौधरी, सुनील कुमार, रितिका भारद्वाज, कृष्णकान्त सिंह तथा सुभावनी बंसल ने रामानुजन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा. मंधीर वर्मा तथा डा. भोले सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments