अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। मथुरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी के वृंदावन स्थित बंगला की सुरक्षा पुलिस प्रशासन ने बुधवार को बढा दी है। पुलिस और पीएसी के जवान सांसद के बंगला और उसके आसपास सुरक्षा में तैनात हो गए हैं।
आपको बता दें कि कृषि बिल के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा भाजपा सांसदों का घेराव करने का आह्वान किया गया था। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सांसद के ओमेक्स स्थित आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए हैं।
विपक्षी दलों द्वारा प्रदेश भर में कृषि बिल के विरोध स्वरूप सांसदों के घेराव की घोषणा की गई थी। परंतु सांसद के जनपद में मौजूद न होने के कारण लंबे इंतजार के बाद कोई कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद आवास नहीं पहुंचा।
सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा का कहना है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जो तीन कृषि बिल बनाए हैं वह किसानों के हित में है। लेकिन विपक्षी पार्टियां इसका विरोध खुद भी कर रही हैं और किसानों से भी करा रही हैं।