राजेश डब्बू की रिपोर्ट
बल्देव। नगला रतिया निवासी नरोत्तमदास के पुत्र गौरीशंकर करीब 23 साल पहले कारगिल में युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। इनकी स्मृति में ब्लॉक प्रमुख द्वारा अपने बल्देव से नगला रतिया के मुख्य मार्ग प्रवेश शहीद स्मारक द्वार का शिलान्यास किया गया। उनके द्वारा यह कार्य अपनी जिला पंचायत निधि से कराया जा रहा है। इस कार्य में लाखों रुपए की लागत आएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंत्रोच्चारण के मध्य शहीद स्मारक द्वार की आधारशिला रखी गई। बल्देव ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह भरंगर, एवं शहीद के पिता नरोत्तमदास ने बताया कि वह एक शहीद बेटे के स्मृति द्वार बनाकर एक बहुत ही सुख का अनुभव कर रहे हैं। इस पर सभी क्षेत्र के लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया है।