मथुरा। राल गांव में प्रदेश सरकार द्वारा गोचारण के लिए दी गई ग्राम पंचायत की 4.5 हेक्टेयर जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस शिकायत को लेकर गांव के लोगों ने डीएम सर्वज्ञराम मिश्र से शिकायत की है। वहीं गांववासियों ने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में गांववासियों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा न हो इसके लिए ग्राम पंचायत की जमीन पर अब गांव के लोगों को भी जाने से पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कर ग्राम पंचायत की जमीन पर कराए जा रहे निर्माण को रुकवाने की मांग की है।
ग्रामीणों के समर्थन में आए राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह और ब्रजमंडल छत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार ने कहा कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा गौशाला की मॉनिटरिंग की जा रही है। ग्राम पंचायत की पूरी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।