Saturday, April 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सरकार की मंशा के अनुरुप होंगी कुंभ मेला की तैयारी : आईजी

सरकार की मंशा के अनुरुप होंगी कुंभ मेला की तैयारी : आईजी

मथुरा/वृंदावन। आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने फरवरी-2021 में वृंदावन में यमुना तट पर होने वाले कुंभ मेला स्थल का जायजा लिया। मेला में सुरक्षा के इंतजामात को लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हंै। आईजी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।


इससे पहले आईजी ने राया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने में आईजी के पहुंचते ही गार्ड ऑनर की सलामी दी गई। इस बीच स्थानीय लोगों ने आईजी का स्वागत किया। थाने का निरीक्षण करने से पहले मुयाने से पहले पुलिस के चौकीदारों को कंबल वितरित किए।


आईजी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार व पुलिस कर्मी महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर माने जाते हैं। जो मजबूत होनीे चाहिए। विभिन्न आपराधिक घटनाओं के खुलासा को लेकर उनका कहना था कि व्यवस्थाएं और भी बेहतर होनी चाहिए। सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस बेहतर कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments