Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जल्द लगेगी पहले इन लोगों को...

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जल्द लगेगी पहले इन लोगों को कोरोना वैक्सीन,जानिए प्लान

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। वैक्सीन की पहली खेप दो हफ्तों में आने की उम्मीद है । टीकाकरण की शुरूआत 12700 सरकारी और प्राइवेट स्वास्थकर्मियों से होगी और यह काम हफ्ते भर में पूरा भी कर लिया जाएगा।

वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि वाराणसी जनपद में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण के टीकाकरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के 12700 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाना है। इन 12700 लोगों की जानकारी कोविड पोर्टल पर अपलोड भी कर दी गई है।

दूसरा काम वैक्सीन स्टोरेज के लिए स्टोरेज हाउस बनाने का था जो वह भी पूरा हो गया है और यह 31 दिसंबर तक बनकर स्वास्थ्य विभाग को हैंडोवर भी हो जाएगा। यह स्टोरेज चौकाघाट स्थित सीएचसी में ही बन रहा है। तीसरी तैयारी में जो भी हेल्थ वर्कर टीका लगाएंगे उनकी ट्रेनिंग जूम ऐप के माध्यम से स्टेट लेवल से जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी गई और फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल वालों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दिया है और वहीं ट्रेनर निचले स्तर के वर्करों को ट्रेनिंग देकर पूरा कर रहे हैं।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की भी बैठक हो चुकी है। तहसील लेवल पर भी एसडीएम और ब्लॉक लेवल पर बैठकें हो गई हैं। अब सिर्फ वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन की सीरिंज की सप्लाई भी मिल चुकी है। शासन के प्लान के मुताबिक वैक्सीन जब कभी आएगी फ्रंट लाइनर 12700 हेल्थ वर्कर को टीका पहले चरण में ही लगा दिया जाएगा। एक सत्र पर 100 लोगों को एक साथ टीका लगाने की व्यवस्था रहेगी। इसमें 5-5 लोगों के समूह के मुताबिक टीकाकरण होगा। एक सिक्योरिटी पर्सन होगा, 2 वैक्सीनेटर होंगे और सपोर्ट स्टाफ भी होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments