वृंदावन। आनंद वाटिका स्थित सनातन संस्कार धाम में 250 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण किए गए। गर्म पकडे़ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा वितरित किए। अधिकारियों ने संस्था के इस सेवा कार्य की सराहना की।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि नर सेवा ही साक्षात नारायण की सेवा है इस सर्दी के मौसम में असहाय अनाथ एवं गरीब बच्चों को सर्दी से बचने के हेतु यह वस्त्रों का वितरण किया गया है ।
एडीएम प्रशासन सतीश चंद्र त्रिपाठी ने अपने कर कमलों से वस्त्रों का वितरण किया एवं कहा कि यह वस्तुत: साक्षात नारायण की सेवा है और इस प्रकार के प्रत्येक संस्था को कार्य करना चाहिए।
सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने अपने हाथों से बच्चों को कपड़े वितरण किए साथ ही कहा कि यह कार्य सबसे पुनीत कार्य है और सर्दी के मौसम में असहाय गरीब बच्चों को अथवा गरीब व्यक्तियों की सेवा करते रहना ही सार्थकता है प्रत्येक सामर्थवान व्यक्तियों का परम कर्तव्य होना चाहिए।ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि ऊनी वस्त्रों का दान गरीब लोगों के लिए सर्दी को बचाने वाला है एवं इस प्रकार के पुनीत कार्यों को संस्था के द्वारा किया जा रहा है संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद है।
इस अवसर पर आचार्य यदूनन्दन महाराज शंभू नाथ राम रतन शास्त्री राम जी शास्त्री अखिलेश शास्त्री, बालकृष्ण शर्मा, बालो पंडित, बृजेश चतुर्वेदी, गुलशन चतुर्वेदी, जितेंद्र शास्त्री, ईश्वर चंद रावत, आलोक बंसल आदि अनेकों लोग उपस्थित थे