मथुरा। महावन में यमुना किनारे श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज के पीछे युवक की निर्मम हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। ससुराल की सम्पत्ति के लिए अपने ही साले की हत्या कराने वाले बहनोई सहित चार लोगों को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। बहनोई के भाई ने युवक की हत्या करने के लिए अपने दो दोस्तों को एक-एक लाख रुपए देने का लालच दिया था।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मथुरा की टीचर्स कालोनी निवासी युवक उदित नारायण शर्मा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि ससुराल के मकान को हड़पने के लालच में बहनोई शिवशंकर गौतम पुत्र दीनदयाल गौतम निवासी बवराला जिला गुन्नौर ने अपने भाई शिव शर्मा के साथ मिलकर करा दी।पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपने दो दोस्त गुन्नौर निवासी समीर अल्वी पुत्र नसीम अल्वी और राहिल पुत्र अकील के के साथ मिलकर करीब सवा आठ बजे पहले बाइक के क्लच वायर से उसका गला घोंटा। उसके बाद उसमें गोली मार दी। इतना हीं हत्यारों ने उसकी पहचान न हो सके इसक लिए ईंट से प्रहार कर चेहरा बिगाड़ दिया।
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि दोनों भाईयोंं ने अपने दोस्तों को एक-एक लाख रुपए का लालच दिया था। वह लालच में आकर युवक की हत्या में शामिल हो गए।हत्यारोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, क्लच वायर, ईंट बरामद की है। हत्यारोपियोंं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।