लखनऊ। पंचायत चुनाव से पहले यूपी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने गुरुवार देर शाम 17 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। योगी सरकार ने इस बार शासन में तैनात कई आईएएस अफसरों को जिले डीएम बनाकर भेजा है। जबकि कई जिलों के डीएम को शासन का कामकाज सौंपा है।
मथुरा के डीएम बने नवनीत सिंह चहल
मथुरा में करीब तीन साल रहे डीएम सर्वज्ञराम मिश्र को यूपी सरकार ने राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाकर बुला लिया है। जबकि चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को मथुरा का डीएम बनाकर भेजा है। बताया जा रहा है कि नवनीत तेज तर्रार डीएम हैं। मथुरा में जहां एक तरफ जिला पंचायत चुनाव होने हैं। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा करोड़ों का घोटाला सामने आया है। इसमें योगी सरकार ने समाज कल्याण अधिकारी को विगत दिनों सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद विभाग के तीन और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार का मिर्जापुर ट्रांसफर
नियुक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हाथरस घटना के बाद से लगातार विपक्ष की तरफ से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार को हटाने की मांग हो रही थी। सरकार ने अब प्रवीण कुमार मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया है।
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला की तरफ से जारी तबादला सूची के अनुसार मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रुति को बलरामपुर का नया डीएम बनाया गया है। बलरामपुर के डीएम कृष्णा करुणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भेजा गया है। इसी तरह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ का एमडी बनाया गया है. गोंडा के डीएम डॉ. नितिन बंसल को प्रतापगढ़ भेजा गया है।
विशेष सचिव मार्कण्डेय शाही गोंडा के डीएम बने
विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही को गोंडा का नया डीएम बनाया गया है। फतेहपुर डीएम संजीव सिंह का चंदौली, सोनभद्र डीएम एस राजलिंगम का कुशीनगर, औरैया डीएम अभिषेक सिंह द्वितीय का सोनभद्र तबादला किया गया है।
अपूर्वा दुबे फतेहपुर डीएम बनीं
शासन में विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन अपूर्वा दुबे को फतेहपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम रमेश रंजन को हाथरस का डीएम, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद सुनील कुमार वर्मा को औरैया डीएम, मिर्जापुर डीएम सुशील कुमार पटेल को संयुक्त प्रबंध निदेशक निगम बनाया गया है।
कुशीनगर डीएम शासन भेजे गए
इसी तरह कुशीनगर डीएम भूपेंद्र एस चौधरी को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, प्रतापगढ़ डीएम डॉ. रुपेश कुमार को विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास के पद पर भेजा गया है।
इन पीसीएस अधिकारियों के हुआ तबादला
शशिभूषण राय सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ, राजस्व परिषद लखनऊ में संबद्ध उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी एसडीएम को कानपुर देहात, अमेठी में डिप्टी कलेक्टर रामशंकर विशेष को कार्याधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, आनंद कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर कानपुर देहात को को नोडल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, अमेठी एमडीएम (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव को एडीएम गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ सुशील प्रताप सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमेठी, नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर सहदेव कुमार मिश्रा को एडीएम बुलंदशहर, एसडीम कानपुर नगर अनिल कुमार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर, नगर मजिस्ट्रेट बांदा सुरेंद्र सिंह द्वितीय को एडीएम (प्रशासन) मुरादाबाद, एसडीएम रायबरेली केशव नाथ नगर को मजिस्ट्रेट बांदा बनाया गया है।