हैदराबाद में वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले पशु मेले में देश भर से विभिन्न नस्लों के जानवर आ रहे हैं। इनमें हरियाणा का एक मंडप सरताज मेले में आकर्षण का केंद्र था। सरताज की ऊंचाई 7 फुट है जबकि सिर से पूंछ तक की लंबाई लगभग 15 फुट है।
हैदराबाद के नारायणगुडा में आयोजित इस मेले में सरताज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार भी इस उत्थान को देखकर आश्चर्यचकित थे। उन्होंने सरताज के साथ फोटो भी खिंचवाई।
गौरतलब है कि सरताज को पिछले साल मेले में 1.25 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला था। मेले के आयोजक, बधाई यादव, ने कहा कि यह सरताज मुर्राह नस्ल की है। हरियाणा में अब तक हरियाणा ने 25 से अधिक पुरस्कार जीते हैं। हर साल हम मेले में पाडा जैसा पंडा लेकर आते हैं। पिछले साल हमने युवराज, दारा और शहंशाह जैसे पाड़ा को शामिल किया।
सरताज की देखरेख करने वाले शंकर यादव ने आगे कहा कि सरताज का वजन 1.6 टन यानी 1600 किलोग्राम है। हम हर दिन उच्च गुणवत्ता वाली दालें, एक किलोग्राम ड्राई फ्रूट, 10 लीटर दूध, दो दर्जन केले उपलब्ध कराते हैं।इसके अलावा, हम सरताज को हर दिन पांच किलोमीटर की सैर पर ले जाते हैं।
शंकर यादव ने यह भी कहा कि सरताज की दिन में दो बार मालिश भी की जाती है। कई लोग इसे खरीदने आए हैं। लेकिन हम इसे बेचना नहीं चाहते हैं।