मथुरा। आम आदमी पार्टी अब मथुरा सहित यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेगी। आप पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के एलान के साथ ही यूपी में पार्टी कार्यकर्ताआें ने कमर कस ली और वह घर-घर जन संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी की बदहाली और दिल्ली गवर्नेंस मॉडल को यूपी में अपनाना प्रमुख मुद्दा होगा। जिससे आम आदमी को आर्थिक रुप से राहत मिलेगी।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने मथुरा में पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली वालों को बुनियादी सुविधाआें के साथ ही प्रत्येक आम आदमी को आर्थिक रुप से राहत मिल रही है। यही कारण है कि दिल्ली वाले हर बार अरविन्द केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री चुनते हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने पर पार्टी दिल्ली की तर्ज पर ही शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में ही नहीं सस्ते दरों पर बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी में दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त और चार सौ यूनिट वाले उपभोक्ताओं से हाफ चार्ज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी द्वारा यूपी के चुनाव मैदान कदम रखने का ऐलान करते ही विरोधी दलों में भूचाल आ गया है। उन्हें चिंता सताने लगी है। यही कारण है कि आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर विरोधी दल हमलावर हुए।
पत्रकार वार्ता में रविप्रकार भारद्वाज, सुरेश कुमार सैनी आदि उपस्थित थे।