अरुण यादव की रिपोर्ट
वृन्दावन। नए साल के पहले दिन मंदिरों की नगरी वृंदावन में श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से आए लाखों श्रृद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ बांकेबिहारी के दर्शन किए। बाँके बिहारी मंदिर में कोविड-19 के सभी नियम भक्तों के आगे ध्वस्त हो गए। पुलिसकर्मी और मंदिर के सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं को धक्का देते नजर आए। मंदिर के बाहर मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईंँ। यह नजारा सुबह से देर शाम तक देखा गया।
मंदिर के बाहर मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईंँ। यह नजारा सुबह से देर शाम तक देखा गया।
शुक्रवार सुबह बांकेबिहारी मंदिर खुलने से पहले ही नगर के प्रवेश मार्ग, परिक्रमा मार्ग और बाँकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों के आसपास श्रद्धालु की भारी भीड़ देखी गई। बाँकेबिहारी मंदिर के द्वार से लेकर विद्यापीठ चौराहा, दाऊजी तिराहा तक भक्तों की लंबी कतार लगी। मंदिर के आसपास के क्षेत्र में तो जनसैलाब दिखाई देने लगा।
मन्दिर के आन्तरिक परिसर में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालु जहां मंदिर में गुब्बारे आदि से की गई। भव्य सजावट को देख मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं अपने लाड़िले की बांकी छवि के दर्शन कर स्वयं को धन्य किया तथा प्रभु को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की।
इसके साथ ही दर्शन की लालसा पूरी हो जाने के बाद भक्तजनों का हृदय गदगद हो गया और सभी भक्तों ने हाथ उठाकर जयकारे लगाने शुरू कर दिये, जिससे सम्पूर्ण मन्दिर परिसर जयकारों से गुंजायमान होता रहा।
वहीं श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई। पुलिसकर्मियों के साथ सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी भी व्यवस्था में जुटे रहे।