दुनिया बहुत बड़ी है। इस दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड््र में अपना नाम दर्ज कराने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हंै। कई लोगों के लिए तो ये एक जुनून बन जाता है। सबसे बड़ी बात है कि ऐसे वल्र्ड रिकॉर्ड जिनको कोई तो़ड़ नहीं पाता है। आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसने 10 साल पहले एक फैसला किया जिसकी वजह से आज वो पूरे देश में फेमस हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है गुजरात में निवास करने वाली 16 साल की नीलांशी की। जिसने अपनी टीन एज में दुनिया के सबसे लंबे बाल होने का वल्र्ड रिकॉर्ड कायम किया है। नीलांशी के बालों की लंबाई 5 फुट 7 इंच है। नीलांशी ने 10 साल पहले आखिरी बार बाल कटवाए थे।
इस बारे में इनका कहना है कि 10 साल पहले जब उसने बाल कटवाए थे तो काफी बुरा लुक सामने आया था।इसके बाद ही उन्होंने फैसला लिया कि आज बाद वह कभी भीे बाल नहीं कटवाएगी। इतना ही नहीं वो दोस्त उसको नीलांशी नहीं बल्की को उसके दोस्त रापुनजल के नाम से बुलाते है। इस नाम से इसलिए पुकारते है कि क्योंकि रापुनजल एक कॉमिक एक्टर है जिसके बाल काफी लंबे व मजबूत है।
नीलांशी अपने बालों को सिर्फ सात दिन में एक बार ही धोती है। उसको बाल सुखाने के लिए एक घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है। दुनिया में सबसे लंबे बालों की महिला का रिकॉर्ड चीन की शी क्विपिंग के नाम पर है। उनके बालों की लंबाई 18 फीट और 5 इंच है।