जनपद के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी दक्षता बढ़ाने का अभिनव प्रयास
मथुरा। जनपद मथुरा के छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल और लिख सकें इसके लिए जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा कम्युनिकेशन क्लीनिक का शुभारम्भ किया गया है। कम्युनिकेशन क्लीनिक के शुभारम्भ अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. नीता अवस्थी ने आदर्श इंटर कालेज चौमुंहा के छात्र-छात्राओं को बताया कि भाषा कोई भी हो हमें उससे घबड़ाना नहीं चाहिए। अंग्रेजी सिर्फ बात करने के लिए एक भाषा है इसमें दक्षता हासिल कर कोई भी अपने सपनों को एक नए स्वरूप में साकार कर सकता है
डॉ. अवस्थी ने कहा कि जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की जहां तक बात है यह शैक्षिक संस्थान ब्रज मण्डल की युवा पीढ़ी का सही मार्गदर्शन करने और उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। मथुरा जनपद के ग्रामीण बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल और लिख सकें इसके लिए ही यहां कम्युनिकेशन क्लीनिक का शुभारम्भ किया गया है। कम्युनिकेशन क्लीनिक की समन्वयक प्रोफेसर डॉ. हरलीन कौर ने मथुरा जनपद के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीण बच्चों का आह्वान किया कि वे प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और बुधवार को तीन से साढ़े चार बजे तक अंग्रेजी भाषा से जुड़ी किसी भी जटिलता को कम्युनिकेशन क्लीनिक, जी.एल. बजाज संस्थान में आकर दूर कर सकते हैं। इस कम्युनिकेशन क्लीनिक में निःशुल्क अंग्रेजी का ज्ञान प्रदान किया जाएगा। कम्युनिकेशन क्लीनिक की समन्यक डॉ. हरलीन कौर ने आए हुए छात्र-छात्राओं से एक-एक कर बात की और उनको अंग्रेजी सुधारने के व्यक्तिगत सुझाव दिए।
संस्थान के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ.) श्रवण कुमार ने आदर्श इंटर कालेज चौमुंहा के छात्र-छात्राओं को बताया कि हर भाषा का अपना महत्व है। अंग्रेजी को एक भाषा के रूप में ही सीखना चाहिए, इसे कभी भी विषय के रूप में नहीं सीखना चाहिए। जीएल बजाज मथुरा बच्चों को अंग्रेज़ी भाषा सीखने के लिए मातृभाषा को अपना आधार बनाकर सीखने के लिए प्रेरित करता है। वैश्विक स्तर के परिवर्तनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज अंग्रेजी भाषा जानना बहुत आवश्यक है। अब छोटी से छोटी कम्पनियों में काम करने अथवा किसी सरकारी कार्यालय में अंग्रेजी के बिना काम नहीं चलता। अंग्रेजी बोलने से आपके व्यक्तित्व पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि अंग्रेजी में दक्षता हासिल करने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में कुछ विशेष बदलाव करने की आवश्यक्ता होती है। मेहनत और लगन से हम अंग्रेजी भाषा पर भी दक्षता हासिल कर सकते हैं। डा. श्रवण कुमार ने छात्र-छात्राओं को बेहतर अंग्रेजी संवाद के तौर-तरीके भी बताए।
कम्युनिकेशन क्लीनिक के शुभारम्भ अवसर पर डॉ. रमाकांत बघेल तथा डॉ. सुरजीत सिंह ने कहा कि अंग्रेजी एक भाषा है जिसे न तो चुटकियों में सीखा जा सकता है और न ही यह इतनी कठिन है कि इसे कभी सीखा ही न जा सके। आदर्श इंटर कालेज चौमुंहा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने जी.एल. बजाज संस्थान के अभिनव प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इससे स्कूल-कालेज ही नहीं मथुरा जनपद के ग्रामीण बच्चे भी लाभान्वित होंगे।
ज्ञातव्य है कि आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल के इच्छा अनुरूप ही जी.एल. बजाज संस्थान में कम्युनिकेशन क्लीनिक का शुभारम्भ किया गया है। डॉ. अग्रवाल ने संस्थान के प्राध्यापकों को निर्देश दिए कि वे हर स्कूल और कालेज में जाकर वहां के छात्र-छात्राओं को कम्युनिकेशन क्लीनिक के महत्व से अवगत कराएं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि किसी अच्छे काम की शुरुआत करने से कहीं अधिक जरूरी है कि हम उस पर सतत रूप से अमल करें ताकि उसका अधिकाधिक लाभ युवा पीढ़ी को मिल सके।