Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़खेलसौरव गांगुली की हालत स्थिर, बेटी सना ने कहा- दिल का दौरा...

सौरव गांगुली की हालत स्थिर, बेटी सना ने कहा- दिल का दौरा पड़ा था, एंजियोप्लास्टी की गई

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष और और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की शनिवार को तबियत बिगड़ने का बाद वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। उनका इलाज कोलकता के प्राइवेट हॉस्पिटल वुडलैंड्स में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जी रही है। हॉस्पिटल में पिता सौरव से मिलने के बाद बेटी सना ने उनके हेल्थ के बारे में जानकारी दी।

हॉस्पिटल में पिता से मिलने के बाद बेटी सना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी वो बेहतर हैं और उनकी हालत स्थिर है. बता दें कि सौरव गांगुली शनिवार को शनिवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने कहा है कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

अस्पताल ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी कि सौरभ गांगुली की सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं शनिवार को हॉस्पिटल में सौरभ गांगुली से मिलने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ वुडलैंड अस्पताल पहुंचे थें। बीसीसीआई अध्यक्ष से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह ठीक हैं और उनके सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सौरल गांगुली की सेहत के बारे में जानकारी ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments