Tuesday, November 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डीप्टी सीएम से मिली, बताईं ये...

आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डीप्टी सीएम से मिली, बताईं ये समस्याएं

सिकंदराराऊ। आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से मिली। उन्होंने शिक्षा मंत्री के सामने कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार और स्टाफ की कमी को लेकर एक ज्ञापन दिया।


लंबे समय से आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आतंरिक व्यवस्थाओं की कमी के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था। कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सैना लखनऊ में शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से मिलीं। मंत्री महाकवि गोपालदास नीरज की जयंती पर लखनऊ में गोमती नगर विकास खंड में नीरज चौक के लोकार्पण समारोह में आए थे। प्रधानाचार्या ने अपने कॉलेज की कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें स्टाफ की कमी के बारे में भी बताया। शिक्षिकाओं और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति कराने का आग्रह किया गया।

इंटर में विज्ञान विषय की मान्यता को सवित्त करने का आग्रह तथा अल्पसंख्यक विभाग को पूर्व में भेजे गए नए कक्ष, शौचालय, तथा स्मार्ट क्लासेज को शुरू करने के लिए अनुदान स्वीकृत करने की मांग की गई। इन सभी मांगों को शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से सुना और तत्काल शिक्षा निदेशक को आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखकर शीघ्र निस्तारण के लिए आश्वासन दिया।

विदित हो पूरे क्षेत्र में बालिकाओं के इस एकमात्र विद्यालय में छात्राओं का संख्याबल अधिक होने के कारण कम स्टाफ और भवन की समस्याओं से लगातार जूझना पड़ता है। जिससे बालिकाओं का शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments