लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वक्सीनेशन की तैयारियों जोरशोर से चल रही हैं। मकर संक्राति से कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत की जाएग। इस प्रक्रिया में किसी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए लेकर मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा ड्राई रन किया गया। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अहम अभियान पर नजर बनाए हुए हैं।
मंगलवार को सीएम लखनऊ के लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने पहुंचे। सीएम ने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही वैक्सीन लगाई जाएं। सबसे पहले 9 लाख हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाए, इसके बाद आवश्यक सेवाओं के लोगों को और फिर 50 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी।
यूपी में 24 घंटे में 714 नए केस
कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यूपी में संक्रमण के 714 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 5,88,882 हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 714 नये मामले सामने आये हैं। जबकि इसी अवधि में 1,054 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5,67, 964 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव के अनुसार, राज्य में इस समय 12,505 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 5,012 गृह पृथक-वास में हैं और 1,339 निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। जबकि बाकी का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमण जारी
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीज़ों की दर 96.45 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 162 नये संक्रमित मिले हैं। जबकि वाराणसी में 44, प्रयागराज में 38 और गोरखपुर में 37 नये संक्रमित पाये गये हैं। इसी अवधि में लखनऊ और वाराणसी में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।
मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई मुश्किलें
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लोगों में कोविड-19 के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इससे आम जन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। इसे देखते हुए जिले में नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या अब 5 तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
उधर मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन ने समस्या खड़ी कर रखी है। यहां संत विहार में लंदन से लौटे दंपती और पल्हेड़ा में उनके दो रिश्तेदारों में नया स्ट्रेन मिला है। दो साल की बच्ची में पहले ही पुष्टि हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि एक महिला की जीनोम सिक्वेंंसिंग की रिपोर्ट जारी नहीं हुई है। प्रदेश में स्ट्रेन-2 के सर्वाधिक मामले मेरठ में दर्ज हो गए हैं। मेरठ से भेजे गए 13 में से 12 सैंपलों की रिपोर्ट मिल गई, जिसमें पांच लोग नए स्ट्रेन की चपेट में आए हैं।
थाना टीपी नगर के संत विहार में 14 दिसंबर को एक परिवार लंदन से लौटा था, जिसमें एक बच्ची समेत तीन में कोरोना मिला। स्वास्थ्य विभाग ने सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली की सीएसआइआर लैब में भेजा, जहां ढाई साल की बच्ची में स्ट्रेन-2 मिला। उसके माता-पिता का वायरल लोड कम होने से जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो पाई, लिहाजा उनका दोबारा सैंपल मांगा गया।