Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में दो हिन्दी फिल्मों होगी शूटिंग, ब्रज के कलाकारों को मिलेगा...

मथुरा में दो हिन्दी फिल्मों होगी शूटिंग, ब्रज के कलाकारों को मिलेगा अभिनय का मौका

मथुरा। मथुरा सहित यूपी के कई महानगरों में दो बॉलीवुड फिल्में की शूटिंग होने जा रही है। इन फिल्मों में ब्रज के कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका मिलेगा। रामसिया फिल्मस के बैनर तले बनने वाली ये दो फिल्मों के नाम गोताखोर एवं डैम ग्रेवयार्ड हैं।

फिल्मों के प्रोड्यूसर रमेश पांडे व निर्देशक और लेखक संजीव कुमार राजपूत ने बताया कि दोनों फिल्मों की टीम जबरदस्त हॉरर सस्पेंस से भरी हुई है। दोनों फिल्मों की शूटिंग 17 फरवरी 2021 से प्रारंभ होने जा रही है। इन फिल्मों में मुख्य कलाकार की भूमिका में गुलशन नैन, अंजु जाधव, शिवा रिन्दानी, सनी ठाकुर, तुषार राजपूत और उत्तर प्रदेश से कलाकार के रूप में रौकी ओमकार, लोकेंद्र सिंह, राकेश गौर आदि अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

दोनों फिल्मों के निर्देशक, लेखक संजीव कुमार राजपूत जो कि मथुरा के रहने वाले हैं और मुंबई फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। हाल ही में उनकी बॉलीवुड फिल्म 28 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी उससे पहले उनकी ब्लड रिलेशन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसके प्रड्यूसर कुशल चौधरी हैं। आगामी प्रोजेक्ट किरण अनटाइमली डैथ जो कि एक थ्रिलर है साथ ही फिल्म रतौंधी जिसमें जबरदस्त कॉमेडी होगी जिसे 2021 के अंतर्गत करेंगे जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में होगी। फिलहाल सफल लेखकों के द्वारा स्टोरी पर काम चल रहा है वह दूसरी तरफ के दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर रमेश पांडे भी कलाकार नाम की फिल्म का निर्माण पूर्ण कर चुके हैं।

कलाकार फिल्म की सफलता के बाद अब गोताखोर एवं ग्रेवयार्ड बनाने जा रहे हैं। जब से उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी लाने के प्रयास तेज किए हैं तब से उत्तर प्रदेश की ओर निर्माता निर्देशकों का ध्यान आकर्षित हुआ है और इसका सर्वाधिक लाभ मथुरा के कलाकारों को होता हुआ दिखाई दे रहा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments