आगरा। कोविड-19 के चलते इस बार आगरा का मशहूर 10 दिवसीय ताज महोत्सव नहीं होगा। इस महामारी के कारण आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री, फूड और जूता इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हो रहा है। आगरा की मुख्य रूप से यही तीन इंडस्ट्रीज है जिनके कारण लगभग आगरा की 70% शहरी आबादी की आजीविका निर्भर है।
इस कठिन समय में लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है,आखिर कब तक इस मुसीबत से आगरा बाहर आ पाएगा एक तरफ देश में कोरोनावायरस, वैक्सीन का काम चल रहा है ।
इन सब के कारण देश की आम जनता पर इसका बहुत गहरा प्रभाव पड़ रहा है और लोगों को अपनी दैनिक और रोजमर्रा की जिंदगी में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। आखिर में कोरोना की समस्या से कब निजात मिलेगा?