गोविन्द भारद्वाज की रिपोर्ट
मथुरा। नई मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रचना गुप्ता ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली।
मथुरा की नई सीएमओ डॉ रचना गुप्ता इससे पहले आगरा में एसीएमओ के पद पर तैनात थीं। वह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आगरा डॉ आर के गुप्ता की पत्नी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ रचना गुप्ता ने नियो न्यूज़ से हुई बातचीत में कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि को कोविड के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा।