लखनऊ। मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह के सनसनीखेज हत्याकांड के बाद लखनऊ पुलिस बैकफुट पर है। लखनऊ पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। लखनऊ से 41 इंस्पेक्टर्स हटा दिए गए हैं। इनमें 10 में थाना प्रभारी थे।
जानकारी के मुताबिक अधिकतर इंस्पेक्टर लखनऊ में लंबे समय से टिके थे, अब इनके ट्रांसफर जोन स्तर पर किए गए हैं। सबसे ज्यादा ट्रांसफर वाराणसी जोन में किए गए हैं। 8 इंस्पेक्टर वहां भेजे गए हैं, वहीं आगरा जोन में 6 इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। इनके अलावा कानपुर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर जोन में भी इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है।
लंबे समय से जमे आईपीएस ओर पीसीएस भी हटाए गए
एक दिन पहले ही प्रदेश में लंबे समय से एक ही जिले में जमे कई अफसरों का तबादला किया गया था। इनमें प्रमोशन के बाद लम्बे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 6 आईपीएस अफ़सरों को पोस्टिंग मिल गई है। इन अफसरों में प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, बृजेश कुमार सिंह, संजय कुमार, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह और सुरेन्द्र बहादुर के नाम शामिल हैं। इनके अलावा 31 पीपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया।