मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में स्थित रानी की मंडी हैजा अस्पताल में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारंभ किया गया। कोरोना काल के थमने के बाद इस मेला का उद्घाटन रविवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु द्वारा किया गया। रविवार से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की शुरुआत पुन: की गई है। गौरतलब है कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन नहीं हो पाए थे, जिसके बाद शासन के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ किया गया है।
डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी निशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकते हंैं। डॉक्टरों से परामर्श मिलने के साथ ही रोगों की जांच और दवाएं भी उपलब्ध होंगी।
इस दौरान सी एम ओ डॉ. रचना गुप्ता ने कहा कि मेला में प्र्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को नवजात शिशुओं के पोषण संबंधी जानकारियां दी जाएंगी साथ ही उन्हें परिवार नियोजन से लेकर विभिन्न बीमारियों के संबंध में सलाह दी जाएगी। गर्भवती महिला और बच्चों में टीकाकरण और उनके स्वास्थ संबंधी जांचों का भी लाभ मिलेगा।