सिडनी। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन तूफानी बल्लेबाजी कर ऑस्टे्रलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के की बरसात कर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को उबारने के साथ ही रिकॉर्डों का अंबार लगा दिया। इसी के साथ ही पंत अब भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
वह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं। इसके अलावा वह फारुख इंजीनियर के बाद दूसरे भारतीय विकेट कीपर बन गए हैं जिसने विदेशी जमीन पर 500 रन पूरे किए हैं। इंजीनियर ने वेस्टइंडीज में यह कारनामा किया था।
भारत का यह युवा विकेटकीपर अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले एशियाई विकेट कीपर भी बन गया है। पंत से पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही सैयद किरमानी के नाम था जिन्होंने तब 471 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत नाथन लियोन की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए। वह मात्र तीन रन से अपने शतक से चूक गए। इस मामले में भी उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टेस्ट की चौथी पारी में नर्वस नाइंटी में आउट होने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। पंत से पहले रोड मार्श और मुश्फिकुर रहीम के साथ भी ऐसा हो चुका है।
पंत ने आज सिडनी टेस्ट में खेली गई पारी में आउट होने से पहले 118 गेंदों में 97 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन तूफानी छक्के भी लगाए। पंत ने पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की।