Thursday, April 3, 2025
Homeराजनीतिसांसद की भगवान राम, सीता को लेकर आमर्यादित टिप्पणी पर भड़के संत,...

सांसद की भगवान राम, सीता को लेकर आमर्यादित टिप्पणी पर भड़के संत, बोले- टीएमसी पाकिस्तान परस्त

प्रयागराज। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा भगवान राम और सीता को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर प्रयागराज माघ मेले में आये साधु संतों में आक्रोश है। निरंजनी अखाड़े के संत और गंगा सेना के संयोजक स्वामी आनन्द गिरी ने तृणमूल कांग्रेस पर पाकिस्तान परस्त होने का आरोप लगाते हुए उनके बयान को हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करार दिया है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस रोहिंग्या और बंग्लादेशी मुसलमानों के साथ खड़ी है।

स्वामी आनन्द गिरी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर तृणमूल कांग्रेस खुलकर हिन्दुओं का इसलिए विरोध कर रही है, ताकि देश के मुसलमानों को साफ्ट टारगेट बना सके। उन्होंने कहा है कि भारत का हिन्दू और मुसलमान दोनों पूरी तरह से समझ चुका है और ऐसे राजनीतिक दलों के बहकावे में कतई आने वाला नहीं है।

स्वामी आनन्द गिरी ने कहा है कि संविधान के दायरे में रहते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए साधु संत अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे, ताकि ऐसे नेताओं को कड़ी सजा दिलाकर उन्हें सबक सिखाया जा सके। हालांकि, उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता खुद ही विधानसभा चुनाव में उन्हें बाहर कर रिफ्यूजी बना देगी।

मौनी महाराज ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

माघ मेले में आये अमेठी के संत मौनी महाराज ने भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को आपत्तिजनक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का बयान हिन्दुओं की आस्था पर कुठाराघात है। देश के रामभक्तों की आस्था को गाली देने वाले तृणमूल कांग्रेस सांसद के इस बयान को संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा है कि इस तरह के बयानों से साफ है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के पापों का घड़ा भर चुका है। उन्होंने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल की सरकार के साथ ही साथ अमर्यादित बयान देने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को भी बर्खास्त करने की मांग की है। मौनी महाराज ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को जेल भेजने की भी मांग की है। उनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर मौनी महाराज ने आमरण अनशन करने और भू समाधि लेने की चेतावनी दी है।

कल्याण बनर्जी ने कही थी ये बात

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने राम और सीता को लेकर 9 जनवरी को बैरकपुर में एक सार्वजनिक बैठक में कहा था कि सीता ने राम से कहा कि ये किस्मत थी कि मुझे रावण ने अगवा किया। अगर मुझे माथे पर भगवा बांधने वाले और जय श्री राम चिल्लाने वाले आपके अनुयायियों ने अगवा किया होता, तो मेरी हालत हाथरस पीड़िता जैसी होती। इसी बयान के सामने आने के बाद साधु संतों का आक्रोश भड़क उठा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments