मथुरा। जिला पंचायत की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 13 जनवरी की अद्र्ध रात्रि को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद जिला पंचायत की कमान जिला प्रशासन के हाथ में होगी। इसे लेकर जिला पंचायत कार्यालय में हलचल मची है। पंचायतों द्वारा किए जाने वाले विकास कार्य निरंतर होते रहेंगे। वहीं यूपी सरकार पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों से कर रही है। संभवत: जल्द ही पंचायत चुनाव तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
जिला पंचायत चुनाव से पहले पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 13 जनवरी की आधी रात को समाप्त हो जाएगा। जिला पंचायत की कमान जिला प्रशासन के हाथ में आ जाएगी। जिलाधिकारी और अपर जिला पंचायत अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से पंचायत का बैंक खाता संचालन होंंगे। जिला पंचायत के द्वारा हो रहे विकास कार्यों में इस बदलाव से किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। विकास कार्य निर्बाध रुप से होते रहेंगे।
वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत चुनाव की तैयारी शासन स्तर जोरों से चल रही हैं। शासन ने इस बार सभी विभागोें से अपने कर्मचारियों का डाटा तलब किया है। ताकि लखनऊ स्तर से ही जिला पंचायत चुनाव में ऑन लाइन ड्यूटी लगाई जा सके।