सुरीर। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के छाए कोहरे के कारण वाहन एक दूसरे से टकराए। जिससे कागजों से भरा एक केंटर, टमाटरों से भरा एक ट्रक पलट गया। राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची जेपी गु्रप की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहत कार्य में लगे सुरक्षा कर्मी भी बाल-बाल बचे। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर कागज और पठ्ठे लेकर जा रहा कैंटर थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 62 के समीप कोहरे की धुंध में डिवाइडर से टकरा जाने से सड़क पर पलट गया।
केंटर में भरे कागज के रोल सड़क पर बिखर गए। पीआरवी 1877 इनोवा गाड़ी और जेपी ग्रुप की बोलेरो मौके पर पहुंच गई और साइड में अपनी गाड़ियां खड़ी कर पलटे कैंटर चालक से जानकारी कर रहे थे। तभी पीछे से टमाटर लेकर आ रहा कैंटर सड़क पर बिखरे कागज के रोल से टकरा कर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से पुलिस और जेपी ग्रुप की गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस कर्मी व एक्सप्रेस वे कर्मी बाल बाल बच गए। हादसे में टमाटर भरे कैंटर में सवार क्लीनर रामलखन निवासी सैंया आगरा घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर पीआरवी, बाजना कट चौकी एवं नौहझील पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है।