जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट मुकेश को लगी कोरोना की पहली वैक्सीन
प्रथम चरण में 600 हैल्थ वर्करों को लगाए जा रही कोरोना वैक्सीन
मथुरा। मथुरा के जिला अस्पताल सहित जनपद में छह केन्द्रों पर लंबे इंतजार के बाद शनिवार को कोरोना के टीकाकरण के महा अभियान की शुरुआत की गर्ई। कोरोना का पहला टीका जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट को लगाया गया। टीकाकरण अभियान सभी केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की निगरानी में चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन 600 लोगों का टीकाकरण सभी पांच सेंटरों पर किया जाएगा।
मथुरा के महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में शनिवार को प्रात: कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के अभियान की शुरुआत की गई। जिले में पहली कोरोना वैक्सीन जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट मुकेश शर्मा को लगाई गई। इस केन्द्र के साथ ही अन्य पांच केडी मेडिकल कॉलेज, केएम मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मिशन अस्पताल वृंदावन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुंहा वैक्सीन लगाई गई। जिनके कोरोना के टीके लगने हैं वह सभी केन्द्रों पर 100-100 हैल्थ वर्कर प्रात: नो बजे पहुंच गए। प्रात: नो बजे से शुरु हुआ यह अभियान शाम के पांच बजे तक चलेगा।
वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लाभार्थी की आईडी देखकर सूची पर टिक लगाए गए। उसके बाद टीकाकरण कक्ष में उन्हें प्रवेश दिया गया। स्वास्थ्य कर्मी हेल्थ वर्कर को टीका लगाए। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मी कोविन एप को फ़ोन में चालू करके लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मियों के नाम के आगे ओके लगाया, जिससे पता रहे टीका लग चुका है।
अभियान के दौरान प्रतिरक्षण कक्ष में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं सभी छह वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सीएमओ डॉ रचना गुप्ता एसीएमओ डॉ राजीव गुप्ता डॉ पी के गुप्ता जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मुकुंद बंसल ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ आगरा डॉ आर के गुप्ता हर पल की खबर लेते रहे।
वैक्सीन लगाने के बाद आधा घंटा लाभार्थियों पर रखी गई निगरानी
सभी छह वैक्सीनेशन केन्द्रों पर निगरानी कक्ष में टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक लाभार्थी को रोका गया। इस कक्ष में इस दौरान सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी सूची, हाथ धोने की व्यवस्था की गई।
पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल निर्धारित छह केंद्रों और वैक्सीन स्टोर पर तैनात रहा। अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/ नोडल अधिकारी कोविड ने केडी मेडिकल, जिला चिकित्सालय, केएम मेडिकल, गोवर्धन स्वास्थ्य केंद्र, रामकृष्ण मिशन चैरीटेबिल हॉस्पिटल एवं चौमुंहा स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।
पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की
शनिवार का प्र्रात: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस दौरान उन्होंने पहले देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान जिला अस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए स्क्रीन लगाई गई, जहां पर जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल सीएमओ डॉ रचना गुप्ता एसीएमओ डॉ राजीव गुप्ता डॉ पी के गुप्ता जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मुकुंद बंसल ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ आगरा डॉ आर के गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।