Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कराने को समिति के सभी सदस्यों...

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कराने को समिति के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का इस वर्ष चुनाव कराने के लिए गठित चुनाव समिति के सभी तीनों सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। एससीबीए चुनाव 2020-2021 के लिए चुनाव समिति के अध्यक्ष बने वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता एवं समिति में हरेन पी रावल और नकुल दीवान भी शामिल थे।

एससीबीए के कार्यकारी सचिव रोहित पांडे को भेजे संयुक्त पत्र में चुनाव समिति के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने डिजिटल माध्यम से चुनाव कराने का फैसला किया था तथा इसके लिए डिजिटल कंपनी एनएसडीएल से बात की थी। पत्र में कहा गया है कि एनएसडीएल के साथ मसौदा समझौता तथा डिजिटल तरीके से चुनाव करवाने में आने वाले अनुमानित खर्च की जानकारी 14 जनवरी को एससीबीए की कार्यकारी समिति को भेज दी गई थी।

पत्र में समिति के सदस्यों ने कहा, ‘हमें कार्यकारी समिति से 14 जनवरी को पारित प्रस्ताव मिला. इसमें कुछ फैसले लिए गए थे। इस घटनाक्रम को हम एससीबीए की कार्यकारी समिति द्वारा हमारे निर्देशों को मानने से ‘इनकार’ के रूप में देखते हैं।’ समिति के सदस्यों ने पत्र में कहा कि समिति के सदस्यों के तौर पर चुनाव कराने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना उनके लिए संभव नहीं है।

बार एसोसिएशन के कुछ नेता डिजिटल माध्यम से चुनाव कराने के खिलाफ हैं। वह इस तरह की व्यवस्था चाहते हैं जिसमें वकीलों को स्वयं जाकर वोट देने के साथ ही ऑनलाइन वोट देने की भी सुविधा हो। इससे पहले बृहस्पतिवार को एससीबीए के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने इस्तीफा दे दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments