Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राम मंदिर निर्माण को हीरा कारोबारी ने दिया 11 करोड़ रुपए का...

राम मंदिर निर्माण को हीरा कारोबारी ने दिया 11 करोड़ रुपए का दान

नई दिल्ली। अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने के लिए एक हीरा कारोबारी ने 11 करोड़ रुपये दान कर दिया। दिल्ली में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक अपना योगदान दे रहे हैं।

इस अभियान में गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ का दान दिया है। धन संचय अभियान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और आरएसएस देशभर में धन जमा करने का अभियान चला रहे हैं। ये अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा।


हीरा करोबारी गोविंदभाई लगभग हर साल साल दिवाली के दौरान चर्चाओं में रहते हैं। वे अपने सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को बड़े-बड़े और कीमती गिफ्ट देते हैं। एक बार वो कंपनी के खर्चे पर कर्मचारी के परिवारवालों को 10 दिन के टूर पर ले कर गए थे। इसके अलावा वे अपने स्टाफ को कार और घर भी गिफ्ट में दे चुके हैं। वे डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोट्र्स के फाउंडर हैं. डायमंड के क्षेत्र में इनकी कंपनी जाना-पहचाना नाम है। गोविंदभाई गोविंदभाई सूरत में हीरा के व्यापारी हैं और श्री रामकृष्ण एक्सपोट्र्स के चेयरमैन हैं। वे सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं।

विहिप घर-घर जाकर ले रहे हंै राम मदिर सहयोग राशि


अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी। इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे। 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी। इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होगा। कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जा रहे हैं और राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि की मांग कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने की है अभियान की शुरुआत

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के अभियान की शुरुआत 14 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की। उन्होंने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दिया और अभियान को हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रपति ने चेक के जरिये पांच लाख रुपये का चंदा ट्रस्ट को दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments