Thursday, April 3, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी के 317 केन्द्रों पर चला कोरोना टीकाकरण का महा अभियान, सीएम...

यूपी के 317 केन्द्रों पर चला कोरोना टीकाकरण का महा अभियान, सीएम अस्पताल पहुंच हैल्थ वर्करों का जाना हाल

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और देश को कोरोना वैक्सीन समर्पित किए जाने के बाद उत्तरप्रदेश के 317 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली डोज दी जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अचानक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया। सीएम ने टीके की पहली डोज लेने वाले चिकित्साकर्मियों का हाल चाल लिया।


लखनऊ के साथ ही आगरा, मेरठ अलीगढ़, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, सहारनपुर, चित्रकूट धाम तथा मुरादाबाद मंडल में सुबह करीब 11 बजे से व्यापक अभियान शुरू किया गया। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ में निदेशक डॉ. आरके धीमान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

यूपी में शनिवार को 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जा रही है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में 10, लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के इंजेक्शन मिल चुके हैं। विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। प्रदेश के 8 लाख 57 हजार हेल्थ वर्कर्स के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं। प्रदेश में कोल्ड चेन पूरी तरह तैयार हैं।

पहले इसकी क्षमता 80,000 लीटर थी, लेकिन इसे बढ़ाते हुए दो लाख 3 हज़ार लीटर कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी। हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर स्वाथ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसकी दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments