Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पीएफआई सदस्य रउफ शरीफ को 1 फरवरी को होगी मथुरा कोर्ट में...

पीएफआई सदस्य रउफ शरीफ को 1 फरवरी को होगी मथुरा कोर्ट में पेशी, वारंट हुआ जारी

मथुरा। केरल जेल में बंद पॉपूलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य रउफ शरीफ के खिलाफ मथुरा कोर्ट ने वारंट जारी किया है। न्यायालय ने उसे एक फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं। रऊफ हाथरस कांड में दंगा भडकाने के आरोप में मथुरा जेल में बंद चार पीएफआई सदस्यों से उसके तार जुड़े होने के साथ ही विदेशी फंडिंग का आरोपी है।


आज शनिवार 16 जनवरी को न्यायालय में उपस्थित हुए एसटीएफ़ के विवेचना अधिकारी द्वारा एडीजे फस्र्ट कोर्ट को अवगत कराया कि रउफ शरीफ कोरोना से ग्रस्त है जिसके कारण वह आइसोलेशन में है। यही कारण है कि वह न्यायालय में 15 जनवरी को उपस्थित नहीं हो सका। न्यायालय में एसटीएफ एप्लीकेशन का संज्ञान लेते हुए रउफ शरीफ के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। न्यायालय ने केरल में बंद पीएफआई के सदस्य रउफ शरीफ़ को 1 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं।

एसटीएफ द्वारा केरल की जेल से रउफ शरीफ को 15 जनवरी को मथुरा कोर्ट में पेश करना था। लेकिन न तो कोर्ट में एसटीएफ़ उपस्थित हुई और न ही रउफ शरीफ पेश हुआ। पूर्व में न्यायालय द्वारा बी वारंट जारी करते हुए पेश होने की तारीख 15 जनवरी दी थी जो कि वारंट केरल की कोर्ट में तामिल हो चुका था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments